नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में सीएनजी के दाम में कमी की गई है। गुरुवार से सीएनजी के दाम में ढाई रुपये की कमी की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में ढाई रुपये की कमी कर दी गई है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दामों में ढाई रुपये प्रति किलो की कमी की गई है। बढ़ी हुई महंगाई के बीच आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।
बताते चलें कि सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस ने सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है।
यह कटौती छह मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगी। अब उम्मीद की जा रही है कि देश के बाकी हिस्सों में भी सीएनजी सस्ती होगी।
इसे भी पढ़ें