तेहरान, एजेंसियां। ईरान की सेना ने इजराइल पर हमला कर दिया है। ईरानी सेना ने करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है। इजराइली मिलिट्री ने शनिवार आधी रात इस हमले की जानकारी दी। अ
मेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचने की जानकारी भी दी गई है। इजराइली सेना ने कहा कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा।
इजराइली चैनल 12 के अनुसार ईरान ने ड्रोन हमला शुरू कर दिया है। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है।
बताते चलें कि 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी।
इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें