अहमदाबाद, एजेंसियां। IPL की टीम गुजरात टाइटंस[Gujarat Titans] को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लबाज डेविड मिलर चोट के कारण अगले 15 दिनों के लिए टीम से बाहर हो गये हैं।
बीते गुरुवार को गुजरात टाइटन्स [Gujarat Titans]और पंजाब किंग्स[PBKS] के बीच खेले गये मैच में दक्षिण अफ्रीका आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर नहीं खेल पाये थे।
डेविड मिलर की जगह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलिम्सन को खिलाया गया था। मैच शुरू होने से पहले इस बात का ठीक से खुलासा नहीं किया गया था कि आखिर वह मैच क्यों नहीं खेल पा रहे हैं।
जबकि सीजन के इन फॉर्म खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गये मैच में जिताऊ पारी खेली थी। मगर गुरुवार को मैच में मिलर के बिना टीम उतरी और निश्चित ही उनकी कमी खली।
अब जो खबर आ रही है वह न सिर्फ डेविड मिलर के लिए बल्कि गुजरात टाइटन्स के लिए भी अच्छी नहीं है। जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक मिलर को सीरियस इंजरी हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मिलर की चोट गंभीर है। लेकिन अभी भी यह नहीं बताया गया कि उन्हें हुआ क्या है। रिपोर्ट्स सिर्फ यही कह रही है कि तकरीबन दो हफ्ते वह मैदान से बाहर हो सकते हैं।
वहीं उनकी जगह टीम में आए केन विलियम्सन भी यही बात कह रहे हैं कि मिलर अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं। जो भी हो, यह खबर गुजरात टाइटंस के लिए शुभ नहीं है।
इसे भी पढ़ें