रांची। झामुमो की पहल पर आयोजित इंडी गठबंधन की उलगुलान रैली में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई और राज्य के मंत्री बसंत सोरेन नहीं दिखे।
इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। सोमवार को कार्यक्रम की सफलता गिनवाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव और पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस की।
इस दौरान मीडिया ने बसंत सोरेन के गायब रहने की बात उठाई। तब सुप्रियो ने बताया कि बसंत सोरेन की तबीयत खराब है।
उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से बसंत सोरेन डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
बता दें कि इंडिया गठबंधन की न्याय महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी शामिल होना था। मंच पर उनके नाम की कुर्सी भी लगी थी, लेकिन राहुल गांधी शामिल नहीं हो सके।
कार्यक्रम जब समाप्ति की ओर था तब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
अपने भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है।
इसे भी पढ़ें