चाईबासा। झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह एक भीषण रेल हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
इसी बीच स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक दशरथ गगराई दुर्घटना वाले स्थल पर पहुंचे हैं।
तीनों घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं कि किस तरह यह घटना घटी। घटना के पीछे किसकी लापरवही थी। यह कोई मानवीय भूल थी या किसी तकनीकि खामी की वजह से यह दुर्घटना घटी।
बेहतर मदद उपलब्ध करायेंगे
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “अभी हम घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मृतक के परिजनों को सांत्वना देंगे और जो भी उनको मदद है वो सरकार दे रही है और बेहतर मदद हो इसलिए हम जा रहे हैं। जो गंभीर रूप से घायल है उनको सहायता कर रहे हैं। मृतक के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
डिरेल माल गाड़ी से टकराई हावड़ा मुंबई मेल
बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई है। इस हादसे में ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरी हैं।
हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में रेल हादसा, डिरेल मालगाड़ी से टकराई हावड़ा-मुंबई मेल, 3 की मौत, 20 घायल