Bangladesh PM Sheikh Hasina:
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने बुधवार को उन्हें अदालत की अवमानना मामले में दोषी करार देते हुए छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार ने की।
Bangladesh PM Sheikh Hasina: ऑडियो क्लिप से जुड़ा है विवाद
यह मामला शेख हसीना की एक लीक हुई ऑडियो क्लिप से जुड़ा है जिसमें वह गोबिंदगंज उपजिला चेयरमैन शकील बुलबुल से बातचीत में कथित रूप से कहती हैं, “मेरे खिलाफ 227 मामले दर्ज हुए हैं, इसलिए मुझे इन लोगों को मारने का लाइसेंस मिल गया है।” कोर्ट ने इसे गंभीर अवमानना माना। इसी मामले में शकील बुलबुल को पहले ही दो महीने की जेल की सजा मिल चुकी है।
Bangladesh PM Sheikh Hasina: क्या है मामला ?
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ नामक संगठन के नेतृत्व में बांग्लादेश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए। सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली में बदलाव की मांग को लेकर शुरू हुए इन प्रदर्शनों में भारी हिंसा हुई थी। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से अगस्त के बीच करीब 1,400 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान शेख हसीना देश छोड़कर भारत चली गई थीं। उनके कई पूर्व मंत्री और अधिकारी भी इस हिंसा में भूमिका के लिए जांच के घेरे में हैं। उनके देश छोड़ने के तीन दिन बाद नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम प्रशासन का प्रमुख नियुक्त किया गया।
इसे भी पढ़ें