पहली कैबिनेट में भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे
रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर रोजगार गारंटी की बात कही। उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में बीजेपी झारखंड की जनता के लिए क्या-क्या करेंगी।
बीजेपी की सुनिश्चित रोजगार गारंटी : –
2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जाएगी।
पहली कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी हो जाएंगी।
झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी।
एक वार्षिक कैलेंडर पेश किया जाएगा, जिसमें सभी मौजूदा परीक्षाओं को एक ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
झामुमो और कांग्रेस नेता कर रहे अभद्र टिप्पणीः
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में ही जेएमएम कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों द्वारा लगातार अपने वक्तव्यों और अभद्र टिप्पणियों से महिलाओं के चरित्र और अस्मिता पर उंगली उठाई जा रही है।
चाहे हेमंत कैबिनेट के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा झारखंड आंदोलन के नेता दुर्गा सोरेन जी की पत्नी सीता सोरेन पर की गई अभद्र टिप्पणी हो या विधायक प्रत्याशी डॉ अजय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुत्रवधु पर की गई अमर्यादित टिप्पणी हो- सभी ने आदिवासी महिलाओं के मान सम्मान और अभिमान को ठेस पहुंचाई है।
इसके बाद भी जेएमएम और कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं का अपमान करने वालों पर कोई भी संगठनात्मक कार्यवाही न करके अपनी महिलाविरोधी मानसिकता को उजागर किया है। इससे यह साफ हो जाता है कि वर्तमान जेएमएम कांग्रेस राजद की गठबंधन सरकार – आदिवासी महिलाओं का अपमान करने वालों की है।
इसे भी पढ़ें
आंखों में धूल झोंककर ठगने का काम कोई मुखयमंत्री से सीखे : बाबूलाल मरांडी