Anushka Shetty:
चेन्नई, एजेंसियां। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कारण है उनके और सुपरस्टार प्रभास के अफेयर की अफवाहें, जो सालों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की।
Anushka Shetty:अनुष्का ने ‘तेलुगूवन’ को दिए इंटरव्यू में कहा
अनुष्का ने ‘तेलुगूवन’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम दोनों में से कोई भी अपनी फीलिंग्स छुपाने वालों में से नहीं हैं। अगर वाकई में हमारे बीच कुछ होता, तो अब तक सबको पता चल गया होता।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी और प्रभास की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर लोगों की दीवानगी ही इन अफवाहों को जन्म देती है।

Anushka Shetty:शादी और पर्सनल लाइफ पर क्या बोलीं अनुष्का?
अपनी शादी को लेकर अनुष्का ने कहा, “मैं एक फैमिली पर्सन हूं। मुझे लगता है कि शादी और बच्चों का होना जरूरी है। लेकिन मैं बहुत संवेदनशील हूं और ऐसा जीवनसाथी चाहती हूं जिसके साथ मैं अपना दर्द बांट सकूं।”
Anushka Shetty:प्रभास ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि इससे पहले प्रभास भी इन अफवाहों पर अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने कहा था, “अगर कोई दो साल तक साथ में काम करता है, तो उसके बारे में बातें बनना आम है।” उन्होंने भी अनुष्का के साथ रिश्ते की खबरों को गलत बताया था।
अनुष्का और प्रभास ने ‘बाहुबली’ सीरीज़ के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, और इनकी जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। हालांकि दोनों ने ही अब तक रिलेशनशिप की बातों को नकार दिया है।
इसे भी पढ़ें:
साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा समेत 25 पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार मामले में केस दर्ज