सरायकेला। पूरे प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चली हुई है। केंद्र के निर्देशानुसार नक्सलियों की सफाई के लिए सुरक्षा बल नक्सलियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रहे हैं और उनके हथियार जप्त कर रहे हैं, जिसके बाद नक्सली अब अपनी अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसी क्रम में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की ज्वाइंट एक्शन टीम को छोटा नागरा में बड़ी सफलता मिली है।
नक्सलियों के दो बड़े आईईडी बम सुरक्षा बलों के हाथ से चढ़ गए जिसका वजन तकरीबन 5- 5 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसे सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते में डिफ्यूज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए उक्त बम रखे थे।
नक्सली नेता सुरक्षा बलों के टारगेट परः
नक्सलियों के बड़े नेता सुरक्षा बलों के टारगेट पर हैं यह विशेष संयुक्त अभियान 4 मार्च 2025 से छोटा नागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत छोटा नागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथनाबेरा के बीच जंगली क्षेत्र में ये आईईडी बम बरामद किए गए। सुरक्षा बलों की सतर्कता और नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया है।
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढेर