पटना हाईकोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश
पटना, एजेंसियां। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा हो गए हैं। आज सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर वह जेल से रिहा हुए।
बाढ़ और सचिवालय थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में उनकी रिहाई का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया था।
पटना हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में रिहाई का आदेश दिया था। अनंत सिंह के जेल से रिहाई के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ बेउर जेल के बाहर लगी रही। पूर्व विधायक के दोनों बेटे भी पिता के स्वागत के लिए लिये बेउर जेल पहुंचे थे।
बता दें कि बाढ़ के नदवां स्थित घर में एके-47 जैसा घातक हथियार मिलने और बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी को लेकर अनंत सिंह को निचली अदालत में 10-10 साल की सजा सुनाई थी।
इसी कारण उनकी विधायिकी भी चली गई थी और 2022 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। हाईकोर्ट ने अब आनंद सिंह को इन आरोपों से बरी कर दिया है।
अनंत सिंह की रिहाई को लेकर विपक्षी दलों ने कहा है कि यह नीतीश सरकार की मदद की वजह से हुई है।
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई हुई थी जिसको लेकर काफी राजनीति हुई थी।
इसे भी पढ़ें