रांची में आज होगा रोड शो
रांची। गृह मंत्री अमित शाह की व्यस्तता के कारण 18 मई को बोकारो में होनेवाली चुनावी सभा स्थगित कर दी गयी है।
बता दें कि बोकारो सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में 18 मई को चुनाव सभा होनी थी।
धनबाद लोकसभा सीट के एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में वोट की अपील करने वाले थे। बोकारो जिला बीजेपी अध्यक्ष जयदेव राय ने इसकी पुष्टि की।
आज रांची में रोड शो
आज चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक अमित शाह एक घंटे का रोड शो करेंगे।
इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 5.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद सीधे चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक पहुंचेंगे और रोड शो में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद 7 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें