वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी मीडिया लगातार भारत में हो रहे चुनाव को मुसलमानों के खिलाफ बता रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने 19 मई को एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें कहा गया था कि भारत में रह रहे मुस्लिम परिवारों को दरकिनार कर दिया गया है।
वहां उनकी पहचान तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की तारीफ की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हैं।
अमेरिका दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। हमें इसके लिए भारत समेत कई अन्य देशों का साथ मिला है।
इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया, जिसमें बताया गया था कि भारत में मुसलमानों का दमन हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
ईरानः राष्ट्रपति रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़