इटावा (उप्र): समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से खुद के चुनाव लड़ने की सम्भावनाओं पर रहस्य बरकरार रखते हुए बुधवार को कहा कि जब इस सीट के लिये नामांकन होगा तो सबको खुद ही पता लग जाएगा।
इटावा में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के कार्यकर्ता सम्मेलन से इतर संवाददाताओं ने यादव से पूछा कि कन्नौज से मौजूदा सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ही चुनाव लड़ेंगे या वह खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ”देखिए… जब नामांकन होगा तो आपको खुद पता लग जाएगा और हो सकता है कि नामांकन से पहले ही आपको जानकारी मिल जाए।”
इसे भी पढ़ें
बंगाल सरकार 25 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के फैसले के खिलाफ न्यायालय पहुंची