Sunday, July 6, 2025

अकेला बोले-नहीं दिए 2 करोड़ तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट [Akela said – If you did not give Rs 2 crore then Congress canceled your ticket.]

लीगल एक्शन लेगी पार्टी

रांची। Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस के प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है।

अकेला ने कहा है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी ने उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया।

कांग्रेस ने इस बार अकेला को बरही से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पार्टी ने अरुण साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

सपा में शामिल होने के बाद अकेला ने लगाए आरोपः

अकेला ने समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद कांग्रेस पार्टी पर ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पर पार्टी टिकट देने के एवज में पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं।

कांग्रेस में टिकट बंटवारे में हुआ पैसे का खेलः

उमाशंकर अकेला ने कहा कि उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे गए थे। वे पैसे नहीं दे पाए, तो कांग्रेस पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।

उनकी जगह पार्टी ने किसी और को बरही विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया। अकेला ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि टिकट के बंटवारे में पैसे का खूब खेल हुआ है।

उमाशंकर अकेला के आरोप गलत – कांग्रेस

उमाशंकर अकेला के इन आरोपों को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने गलत करार दिया है। कहा है कि चुनाव में जब किसी का टिकट कट जाता है,

तो वह इसी तरह की बातें शुरू कर देता है। पार्टी ने एक सर्वे कराया था, जिसमें उनकी हार तय दिख रही थी। इसलिए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया।

अकेला पर लीगल एक्शन लेगी पार्टीः

राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि 2 दिन से उनकी सीट को होल्ड पर रखा गया था। अगर प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे थे, तो उन्हें पहले ही यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए थी।

लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब उनका टिकट कट गया, तो वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। पार्टी उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेगी। उनसे कहेगी कि वे आरोप को साबित करें।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव : CM हेमंत ने रुठे चमरा को मनाया

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img