रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की पीटी परीक्षा के दौरान पेपर लीक के लग रहे आरोपों ने तूल पकड़ लिया है।
बीजेपी के बाद आजसू अब इसे लेकर मुखर है। आजसू पार्टी ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय सचिव कंवलजीत सिंह ने कहा कि जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा का आज प्रश्न पत्र लीक होने का मामला जामताड़ा और चतरा सहित अन्य स्थानों से सामने आ रहा है।
कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया हैं। इस मुद्दे पर सरकार को कार्रवाई करते हुए लीगल एक्शन लेना चाहिए।
सरकार मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं यह मामला सरकारी तंत्र की विफलता एवं सरकार की विफलता को दर्शाता है।
छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार को जांच करा कर दोषियों को जेल भेजना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला के घर लौटी खुशियां, पिता ने पोस्ट की जुड़वा बच्चों की फोटो