रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में तैयार हैं। सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं है।
हम इंतजार कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी का कि वो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करें और उसके बाद हम अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने के कयासों पर उन्होंने कहा कि हर जिले से इसकी डिमांड आ रही है और इस पर फैसला पार्टी और हेमंत सोरेन को लेना है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत के लिए हर जिले का आदमी बोलता है, यहां से लड़ो। ये उनपर निर्भर करता है कि वो कहां से लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा मसल और मनी का दुरुपयोग न करे।
सुप्रियो ने कहा कि पार्टी का उपवास का कार्यक्रम चुनाव को देखते हुए स्थगित कर दिया गया, लेकिन पदयात्रा का कार्यक्रम जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें
निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया: मुख्य निर्वाचन आयुक्त