रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने 150 करोड़ का टैक्स जमा किया है। पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने उनके टिकानों से 350 करोड़ रुपये जब्त किया था।
इस जब्त की गई नकदी में से 150 करोड़ रुपये पर टैक्स का भुगतान किया गया है। धीरज साहू का कहना है कि कुछ नकदी चालू वित्त वर्ष के कारोबार से संबंधित है, जबकि 50 करोड़ रुपये अस्पष्ट हैं।
आयकर विभाग शेष राशि पर जुर्माना और कर लगाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पिछले साल के लिए अपना रिटर्न संशोधित करते हुए 150 करोड़ रुपये पर टैक्स का भुगतान किया है।
व्यवसायी से नेता बने धीरज साहू का तर्क है कि बरामद कुछ नकदी चालू वित्त वर्ष के दौरान किए गए व्यवसाय से संबंधित है, जिसके लिए रिटर्न अगले वित्त वर्ष में ही दाखिल किया जाना है।
बताया जा रहा है कि शेष राशि में से 50 करोड़ रुपये के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं हैं। इस पर आयकर विभाग जुर्माना और टैक्स लगाएगा।
कांग्रेस सांसद ने कहा है कि नकदी ‘बिजनेस टर्नओवर’ का हिस्सा थी। वे कुल नकदी से 50 करोड़ रुपये के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। उन्हें कर और जुर्माना देना होगा।
जुलाई में जब रिटर्न दाखिल किया जाएगा तो हम देखेंगे।’ बता दें, आयकर नियमों के तहत मूल टैक्स रिटर्न में गलतियों या छूटे हुए किसी भी विवरण को ठीक करने के लिए रिटर्न में संशोधन की इजाजत है।
बताते चलें कि दिसंबर में धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इसमें 350 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी और 2.8 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए गए थे।
ऑपरेशन पूरा होने के बाद विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि 329 करोड़ रुपये नकद का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा के छोटे शहरों से बरामद किया गया था।
इसे भी पढ़ें
रांची समेत कई इलाकों में बारिश के बाद घना कोहरा, मांडर बर्फबारी