रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बीजेपी पर खूब शायराना हमला कर रहे हैं।
1 जुलाई को ट्विटर पर जो कविता हेमंत सोरेन ने पोस्ट की थी, आज मोरहाबादी स्थित आवास में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात के बाद वही कविता 2 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट की है।
कविता की भाषा और झारखंड में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है।
हेमंत सोरेन ने 1 जुलाई को ट्विटर पर कविता लिखते हुए अपने आवास के बाहर संबोधन की तस्वीर शेयर किया था।
वहीं आज कविता पोस्ट करते हुए उन्होंने हेलिकॉप्टर में उड़ान भरते हुए अपनी तस्वीर साझा की है।
अब कहा जा रहा है कि क्या हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव से ठीक 4 महीने पहले झारखंड में गठबंधन सरकार का नेतृत्व संभालने को तैयार हैं।
हेमतं सोरेन की कविता
इस जग में जितने जुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है…
तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है!!
मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे
चुन-चुन कर आगे बढ़ूंगा मैं
तुम मुझको कब तक रोकोगे-2
इसे भी पढ़ें