Manoj Tiwari:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भाजपा सांसद और लोकप्रिय गायक-कलाकार मनोज तिवारी 30 साल बाद फिर से कांवड़ यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वे बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर में स्थित प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ मंदिर तक करीब 110 किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा करेंगे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा की जानकारी साझा करते हुए कहा,”जय भोले की.. आज 31 जुलाई मैं 30 साल बाद एक बार फिर कांवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूं। आज बिहार के सुल्तानगंज से 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव 110 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम में 2 या 3 अगस्त को जल ढारूंगा। भोले बाबा बिहार सहित दिल्ली का, हमारा-आपका, सभी सनातनियों का व शिव में विश्वास करने वाले हर प्राणी का कल्याण करें।”यह कांवड़ यात्रा तीन अगस्त तक पूरी होगी और इसके बाद वे दिल्ली वापस लौटेंगे।
बाबा वैद्यनाथ धाम के बारे में
बाबा वैद्यनाथ धाम झारखंड के देवघर जिले में स्थित है और यह भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। साथ ही इसे देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। शिव और शक्ति के इस पवित्र संगम में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें