नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।
जेएनयूएसयू 2024 चुनाव के लिए अभाविप ने क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्याय, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
अभाविप की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उमेश चंद्र अजमीरा को अध्यक्ष, दीपिका शर्मा को उपाध्यक्ष, अर्जुन आनंद को सचिव तथा गोविन्द डांगी को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा 42 काउंसलर के पद हेतु भी अभाविप ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
इन 42 काउंसलरों का चुनाव 16 स्कूल्स और कई स्पेशल कंबाइंड सेंटर्स में संपन्न होंगे।
बता दें कि शनिवार को चुनाव नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। साथ ही 20 मार्च को प्रेसीडेंशियल डिबेट व 22 मार्च को चुनाव होंगे।
इसे भी पढ़ें