जमशेदपुर। जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लकड़ी गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिख रही थी। आसमान में धुंए का गुब्बार छा गया।
फिलहाल पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में लाखों के नुकसान की खबर है।
वहीं, आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है।
आग लगने के तुरंत बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
लक्ष्मी टिंबर के मालिक ने बताया कि वहां लकड़ी काटने का काम होता है और रबड़ का भी काम जाता है।
इसे भी पढ़ें