Diljit Dosanjh threat:
मुंबई, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) की ओर से धमकी मिलने की खबर सामने आई है। संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि दिलजीत ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 सिख दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है। इसी के चलते SFJ ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की है।
SFJ ने अपने बयान में कहा
SFJ ने अपने बयान में कहा कि अमिताभ बच्चन पर 1984 में सिख विरोधी हिंसा भड़काने के आरोप लग चुके हैं। संगठन का आरोप है कि “दिलजीत ने उनके पैर छूकर उन हजारों निर्दोष सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का है।” पन्नू ने इसे “स्मृति दिवस का मजाक” बताया और चेतावनी दी कि अगर कॉन्सर्ट रद्द नहीं किया गया, तो प्रदर्शन किए जाएंगे।
क्या है मामला ?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर पहुंचे थे। उन्होंने बिग बी के प्रति सम्मान जताते हुए उनके पैर छुए थे। इसके बाद दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन ने उन्हें “पंजाब का बेटा” कहा था। लेकिन इसी घटना को SFJ ने विवाद का मुद्दा बना लिया है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को 1984 सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिलहाल दिलजीत दोसांझ या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें



