पटना, एजेंसियां: पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पांचवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची से 35 साल का शख्स शादी कर रहा था। मामला पटना के फुलवारीशरीफ का है। दरअसल बच्ची की उम्र महज 12 साल है और उसकी शादी आज ही होने वाली थी।
आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग जबरन बच्ची के परिवार पर बाल विवाह का दबाव बना रहे थे। इसी बीच बच्ची की बड़ी बहन ने थाने में जाकर पुलिस को सारी बात बताई और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद महिला पुलिस तुरंत बच्ची के घर पहुंची और शादी रुकवाई।
पुलिस की जांच में पता चला कि सबसे पहले बच्ची की बड़ी बहन से लड़के की शादी तय हुई थी। लेकिन बड़ी बहन ने प्रेम-विवाह कर लिया। इसके बाद लड़का पक्ष ने उसकी छोटी बहन से ही शादी करा देने का प्रस्ताव रखा। फिर शादी की तारीख तय की गई।
अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो कक्षा 5 में पढ़ने वाली बच्ची की शादी करवा दी जाती। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के माता-पिता से बॉन्ड भरवाया गया है कि जब तक बच्ची बालिग नहीं होगी, तब तक शादी नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें