Para teachers:
रांची। झारखंड के पारा शिक्षत अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। स्कूलों में मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली रसोइया भी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए प्रदर्शन करेंगी। अपनी मांगों को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा और झारखंड विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है।
पारा शिक्षकों की प्रमुख मांगेः
समान कार्य के लिए समान वेतन
बर्खास्त किए गए 2000 पारा शिक्षकों की सेवा बहाली
अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना
सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को 65 वर्ष तक बढ़ाना
4 अगस्त से 7 अगस्त तक जिलेवार विधानसभा का घेरावः
4 अगस्त: हजारीबाग, रामगढ़, पाकुड़, पलामू, गढ़वा, लातेहार
5 अगस्त: गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, गोड्डा, दुमका, कोडरमा
6 अगस्त: चतरा, रांची, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां
7 अगस्त: गुमला, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज, बोकारो
रसोइयों की मांगेः
उचित वेतनमान
10 लाख का बीमा कवर
ईपीएफ और पेंशन की सुविधा
इसे भी पढ़े
University teachers: 13 साल पुराना रिकार्ड मांगने से विवि शिक्षक नाराज, 23 से करेंगे आंदोलन