Hazaribagh Industrial Area:
हजारीबाग। हजारीबाग के बरही में शनिवार सुबह करीब 6 बजे राधा गोपाल इंडस्ट्री, रियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में बॉयलर में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिसे गनीमत माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बरही विधायक मनोज यादव, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और एसडीओ जोहान टुडू घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस कर रही मामले की जांचः
पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने राधा गोपाल इंडस्ट्री पर बार-बार होने वाले विस्फोट और प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है।
पूर्व में कई विस्फोट हो चुकेः
पूर्व में भी यहां कई विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें जनहानि हुई थी। प्रशासन ने फिलहाल किसी भी अनहोनी से इनकार किया है, लेकिन जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
Uncontrolled LPG sales: पाकिस्तान में अनियंत्रित एलपीजी बिक्री, विस्फोटों का खतरा बढ़ा