रांची, एजेंसियां। झारखंड में BJP की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है।
पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।
पत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा के चुनाव के लिए डॉ प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि प्रदीप वर्मा बीजेपी प्रदेश महामंत्री हैं। वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वह पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और कई अहम पदों पर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें
JSSC PGT परीक्षा : नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन