Akhilesh Yadav:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रतीक यादव ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अपने जानने वाले कृष्णानंद पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रतीक यादव के अनुसार
प्रतीक यादव के अनुसार, कृष्णानंद पांडे ने उन पर पॉस्को की धाराओं के तहत गंभीर मामले में फंसाने की धमकी भी दी है। एफआईआर में बताया गया है कि वर्ष 2011-12 के दौरान प्रतीक और कृष्णानंद की मुलाकात हुई, जिसके बाद कृष्णानंद ने प्रतीक के व्यापार में भागीदारी का प्रस्ताव रखा। कृष्णानंद ने शहीद पथ के आस-पास भूमि अधिग्रहण कर उचित मूल पर बेचने की योजना बनाई और इस संबंध में 25 मई 2015 को ‘मोनल इंफ्राटेक’ नामक कंपनी की स्थापना की गई, जिसमें प्रतीक प्रमोटर और कृष्णानंद निदेशक थे।
कृष्णानंद ने कंपनी के कामों को दरकिनार कर दिया
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कृष्णानंद ने कंपनी के कामों को दरकिनार कर दिया और प्रतीक तथा कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए सारा धन गबन कर लिया। साथ ही, कृष्णानंद ने प्रतीक को धोखे में रखकर उनके सामाजिक संपर्कों का उपयोग कर अपने फायदे के लिए काम किया। प्रतीक यादव ने पुलिस से इस पूरे मामले की गहन जांच करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें