Internet:
न्यूयार्क, एजेंसियां। Twitter और Bluesky के को-फाउंडर Jack Dorsey एक और इनोवेटिव ऐप के साथ वापस आए हैं। इस बार उन्होंने Bitchat नाम का एक ऐसा मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो इंटरनेट के बिना भी काम करता है। जी हां, Bitchat WiFi या मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं है, बल्कि यह Bluetooth Low Energy (BLE) Mesh Network का उपयोग करता है।
Internet:Bitchat कैसे काम करता है?
Bitchat का काम करने का तरीका बेहद अनोखा है। यह आपके फोन को पास में मौजूद दूसरे Bitchat यूजर्स के फोन से Bluetooth (30 फीट के दायरे में) कनेक्ट करता है। हर कनेक्टेड डिवाइस एक-दूसरे के साथ मिलकर एक local cluster बनाता है। इन clusters के बीच जब कोई डिवाइस overlap करता है तो वह bridge node की तरह काम करता है, जिससे नेटवर्क और भी बड़ा हो जाता है।
इसका मतलब है कि अगर आपके आस-पास कई लोग Bitchat यूज कर रहे हैं, तो आप उन लोगों तक भी मैसेज भेज सकते हैं जो आपकी Bluetooth range से बाहर हैं।
Internet:Find My नेटवर्क जैसी है ये तकनीकः
यह तकनीक कुछ हद तक Apple के Find My नेटवर्क जैसी है, लेकिन एक बड़ा फर्क यह है कि Bitchat को कभी इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती।
End-to-End Encryption: डायरेक्ट मैसेजिंग पूरी तरह से सुरक्षित।
Group Chats और Channels: आप ग्रुप बना सकते हैं, पासवर्ड प्रोटेक्टेड चैनल चला सकते हैं।
Message Caching: अगर रिसीवर उपलब्ध नहीं है तो मैसेज 12 घंटे तक cache रहेगा।
Favorite Peers: खास यूजर्स के लिए मैसेज इंडेफिनिटली cache हो सकता है।
क्या Bitchat सुरक्षित है?
हालांकि Jack Dorsey का दावा है कि इस ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया है, लेकिन अभी तक इस पर बाहरी सिक्योरिटी ऑडिट नहीं हुआ है।
GitHub पेज पर चेतावनी दी गई है:
“Private message और channel फीचर्स को अभी तक external security review नहीं मिला है। sensitive जानकारी भेजने से बचें।”
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टर्स ने कुछ खामियां पाई हैं जैसे:
कोई दूसरा यूजर खुद को आपके contact के रूप में दिखा सकता है।
Encryption key लीक होने पर forward secrecy फेल हो सकती है।
मेमोरी overflow जैसी समस्या भी रिपोर्ट हुई है।
Internet:कैसे करें Bitchat का इस्तेमाल?
अगर आप रिस्क लेने को तैयार हैं, तो Bitchat अभी GitHub पर उपलब्ध है। iPhone और Mac यूजर्स के लिए TestFlight बीटा प्रोग्राम भी है, लेकिन वह फिलहाल फुल है।
Mac पर सेटअप के लिए GitHub पर तीन तरीके दिए गए हैं:
1.XcodeGen (Recommended)
2.Swift Package Manager
3.Manual Xcode Project
Bitchat एक बेहद अनोखा कॉन्सेप्ट है जो इंटरनेट के बिना मैसेजिंग की सुविधा देता है। लेकिन जब तक इसके सिक्योरिटी फीचर्स फुली डेवलप नहीं होते, तब तक इसे केवल नॉन-सेंसिटिव चैट के लिए ही इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
इसे भी पढ़ें