Eastern Regional Council:
रांची। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक 10 जुलाई को रांची में होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
Eastern Regional Council:9 जुलाई को आयेंगे अमित शाहः
केंद्र से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी रांची पहुंच चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह 9 जुलाई को आएंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसी दिन रांची लौट सकते हैं।
Eastern Regional Council:17 मुद्दों पर होगी चर्चाः
बैठक में 17 मुद्दों पर चर्चा होनी है। इनमें सबसे पहले 26वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की एटीआर यानी एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा होगी। बिहार-झारखंड के बीच निगमों और बोर्डों की परिसंपत्तियों के लंबित बंटवारे का मामला एजेंडे में प्रमुखता से शामिल है। बता दें कि यह मामला पिछले 25 साल से लंबित है। झारखंड अलग राज्य गठन के बाद से ही इस बंटवारे की बात चल रही है, लेकिन आज तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।
Eastern Regional Council:डैम विवाद से लेकर स्कूलों में ड्रॉप आउट के मुद्दे होंगे अहमः
बैठक में झारखंड-प. बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम विवाद, बिहार-प. बंगाल के बीच फुलवारी डैम और महानंदा वाटर स्कीम पर भी चर्चा होगी। स्कूलों में ड्रॉप आउट दर, महिला व बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर चर्चा होगी। इस संबंध में सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की पहुंच, बीएसएफ मुख्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण में देरी जैसे मुद्दे भी उठेंगे।
Eastern Regional Council:झारखंड से सीएम हेमंत समेत 15 अधिकारी होंगे शामिल:
झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ 15 वरिष्ठ अधिकारी व मंत्री बैठक में शामिल होंगे। इनमें राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अमिताभ कौशल, अजय कुमार सिंह, वंदना दादेल, सुनील कुमार, अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
इसे भी पढ़ें
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री अमित शाह