Sanjog Gupta new CEO of ICC:
दुबई, एजेंसियां। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजोग गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वे सोमवार से ही कार्यभार संभालेंगे। संजोग, ICC के इतिहास में 7वें CEO होंगे। यह सिलेक्शन ऐसे समय हुई है जब क्रिकेट ओलिंपिक की ओर आगे बढ़ रहा है।
Sanjog Gupta new CEO of ICC:खेल को नई ऊंचाई तक ले जायेंगेः
ICC चेयरमैन जय शाह ने ऐलान करते हुए कहा, संजोग का खेलों की रणनीति और कॉमर्शियलाइजेशन को लेकर अनुभव, क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा।
Sanjog Gupta new CEO of ICC:2,500 उम्मीदवारों में चुने गएः
इस पद के लिए मार्च 2025 से 25 देशों से 2,500 से ज्यादा आवेदन आए। ICC की HR और रेम्यूनरेशन कमेटी ने 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया। अंतिम चयन नॉमिनेशन कमेटी ने किया, जिसमें, ICC डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा, ECB चेयर रिचर्ड थॉम्पसन, श्रीलंका क्रिकेट प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा, BCCI सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे। यहां ICC बोर्ड ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता को चुना।
Sanjog Gupta new CEO of ICC:कौन हैं संजोग गुप्ता?
संजोग गुप्ता वर्तमान में जियो स्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरिएंस के CEO हैं। उन्हें इस फील्ड में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। संजोग ने करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की थी। 2010 में वे स्टार इंडिया से जुड़े। 2020 में डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड बने। 2024 में वाइकाम-18 और डिज्नी स्टार के मर्जर के बाद बने जियो स्टार स्पोर्ट्स के CEO बने।
इसे भी पढ़ें
सौरव गांगुली की ICC में वापसी, बने मेंस क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन