Badrinath highway :
देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड के चमोली जनपद सहित कई जिलों में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सहित दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 50 से अधिक सड़कें मलबे के कारण बंद हो गई हैं। इससे चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Badrinath highway :बदरीनाथ हाईवे बाधित
चमोली जिले के उमट्टा में भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित है। वहीं ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी की विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण रात से बिजली सप्लाई ठप है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि फाल्ट की जांच की जा रही है। सुबह नंदप्रयाग के पर्थाडीप में भी मलबा आने से हाईवे एक घंटे तक बंद रहा, जिसे अब खोल दिया गया है। उमट्टा में मलबा हटाने का कार्य प्रगति पर है।
Badrinath highway :केदारनाथ यात्रा पर रोक
भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों को रोक दिया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो।
इसे भी पढ़ें
केदारनाथ में लैंडस्लाइड, यात्रा रुकी, 5 हजार तीर्थयात्री निकाले गये, 300 अब भी फंसे