Muharram:
लखनऊ, एजेंसियां। मुहर्रम के मौके पर मेरठ के सरधना कस्बे में उस समय तनाव फैल गया जब ताजिया जुलूस के जिम्मेदार कादिर बेग को गोली मार दी गई। यह वारदात मोहल्ला ऊंचापुर में शनिवार देर रात हुई, जब शराब के नशे में धुत आरोपी शुऐब ने कादिर को बाएं कंधे में गोली मार दी।
Muharram:विवाद के पीछे गाली-गलौज का विरोध:
घटना की जानकारी देते हुए कादिर के चचेरे भाई गुलजार ने बताया कि कादिर ट्रांसपोर्टर होने के साथ-साथ ताजिये के जिम्मेदार भी हैं। ताजिया निकालने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान शुऐब ने शराब के नशे में गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपी ने ताजिया तोड़ने और गोली मारने की धमकी दी। कुछ ही देर में वह साथियों संग कादिर के घर पहुंचा और गोली चला दी। घायल कादिर को पहले सीएचसी में प्राथमिक उपचार, फिर मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Muharram:नौ घंटे बाद मुठभेड़ में गिरफ्तारी:
पुलिस ने घटना के करीब साढ़े नौ घंटे बाद आरोपी शुऐब को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली शुऐब के पैर में लगी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Muharram:पुलिस पर लापरवाही का आरोप:
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें पूर्व से कार्यक्रम की जानकारी थी, फिर भी कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। घटना के बाद खुफिया विभाग ने भी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Muharram: मोहर्रम को लेकर रांची में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, प्रशासन अलर्ट