PM Modi:
ब्रासीलिया, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे, जहां उन्हें राजकीय अतिथि का सम्मान दिया जाएगा। यह 57 वर्षों में पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ब्राजील के राजकीय दौरे पर जा रहा है। भारत के ब्राजील में राजदूत दिनेश भाटिया ने यह जानकारी दी।
PM Modi:ब्रिक्स सम्मेलन:
ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, IMF, विश्व बैंक और WTO जैसे वैश्विक संगठनों में तत्काल सुधार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी की संस्थाएं 21वीं सदी की चुनौतियों को संभालने में असमर्थ हैं। भारत के आर्थिक संबंधों के सचिव दम्मू रवि ने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन की प्रासंगिकता तेजी से बदलती दुनिया में और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा।
PM Modi:क्यूबा ने दिखाई UPI और आयुर्वेद में रुचि
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के इतर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़ कानेल से भी मुलाकात की। इस दौरान क्यूबा ने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और UPI सिस्टम में गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा, क्यूबा आयुर्वेद को मान्यता देने और अपने स्वास्थ्य ढांचे में इसे शामिल करने पर विचार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
BRICS summit: PM मोदी 2 जुलाई से पांच देशों के दौरे पर, ब्रिक्स समिट में लेंगे भागीदारी