West Indies :
ग्रेनेडा, एजेंसियां। वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट हो गई। नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया से 45 रन पीछे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे।
West Indies :सैम कोंस्टास बिना रन बनाए लौटेः
सैम कोंस्टास दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। उन्हें जेडन सील्स ने बोल्ड किया, जबकि उस्मान ख्वाजा दो रन पर आउट हुए। उन्हें सील्स ने LBW किया। दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 6 रन और नाइटवाचमैन नाथन लायन 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
West Indies :मैदान पर अचानक आ गया कुत्ता, पैट कमिंस ने किया उसे बाहरः
वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी के दौरान 32.2 ओवर में ग्राउंड में अचानक एक कुत्ता आ गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उसे ब्राउंड्री लाइन के बाहर किया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा।
West Indies :वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग रहे टॉप स्कोररः
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 7 रन पर ही गिर गया। वहीं जॉन कैम्पबेल और केसी कर्टी के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद रोस्टन चेज और ब्रैंडन किंग ने चौथे विकेट के लिए 80 गेंदों पर 47 रन जोड़े।
इसके बाद शाई होप और ब्रैंडन किंग के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हुई। सातवें विकेट के लिए अल्जारी जोसेफ और समर जोसेफ ने 69 गेंदों पर वेस्टइंडीज के लिए 51 रन जोड़े। ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए।
West Indies :ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 3 विकेट लिएः
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 16 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट और पैट कमिंस ने 14 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें
वेस्टइंडीज को हरा इंडियन मास्टर्स की टीम बनी आइएलएम की चैंपियन