Coal mine :
रामगढ़। रामगढ़ में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुजू के महुआ टुंगरी इलाके में अवैध रूप से चल रही कोयला खदान अचानक धंस गई, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य अब भी अंदर फंसे हुए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
Coal mine :CCL की बंद खदान में हुआ हादसाः
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां हादसा हुआ वह खदान पहले CCL की थी, लेकिन अब बंद हो चुकी थी। बावजूद इसके, करीब 10 लोग अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए खदान के भीतर काम कर रहे थे। बारिश के कारण खदान की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से खदान भरभराकर गिर पड़ी। मृतकों की पहचान वकील करमाली, इम्तियाज और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, ताकि अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
इसे भी पढ़ें
Rajrappa Coal Mine: रजरप्पा कोयला खदान में आग बुझाने के दौरान भू-धंसान, मजदूर गोफ में समाया