Gold prices fall:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत में 6,000 रुपये की भारी कमी आई है, जिससे यह अब 9,87,300 रुपये पर पहुंच गई है। इसी प्रकार, 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर 98,730 रुपये हो गई है। इससे पहले 1 से 3 जुलाई के बीच 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने की कीमतों में क्रमशः 20,700 रुपये और 2,070 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
22 कैरेट सोने की कीमत भी 5,500 रुपये घटकर 9,05,000 रुपये प्रति 100 ग्राम हो गई है। एमसीएक्स पर अगस्त एक्सपायरी वाले सोने की कीमतें दबाव में हैं, जो 4 जुलाई को 96,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो पर पहुंचने के बाद 96,988 रुपये पर बंद हुईं।
Gold prices fall:भारत के बड़े शहरों
भारत के बड़े शहरों में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल में 98,720 रुपये जबकि दिल्ली में 98,870 रुपये है। 22 कैरेट सोने की कीमत सभी शहरों में लगभग 90,490 से 90,640 रुपये के बीच है। चांदी की कीमत भी स्थिर होकर लगभग 1,19,900 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है।
Gold prices fall:वैश्विक स्तर पर
वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोने की कीमत 3,340 डॉलर प्रति औंस के आसपास है और व्यापारिक अनिश्चितता व अमेरिकी राजकोषीय घाटे की चिंताओं के चलते निवेशकों की सोने की ओर बढ़ती रुचि से अगले सप्ताह कीमतों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इस प्रकार, सोने में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को सतर्क रहना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Gold Price: सोने के दामों में फिर बड़ा उछाल, 3 जुलाई 2025 को दिल्ली से मुंबई तक ताजा भाव जारी