Ekta Kapoor case:
मुंबई, एजेंसियां। प्रसिद्ध फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप में दर्ज आपराधिक शिकायत की जांच रिपोर्ट मुंबई पुलिस द्वारा समय पर अदालत में पेश नहीं की गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।
Ekta Kapoor case:फरवरी 2025 में धारा 202 CRPC
अदालत ने इस मामले में फरवरी 2025 में धारा 202 सीआरपीसी के तहत खार पुलिस को निर्देश दिया था कि वह एकता कपूर और अन्य के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच कर 9 मई 2025 तक रिपोर्ट पेश करे। लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं सौंपी, जिससे अदालत ने यह कदम उठाया।
यह शिकायत यूट्यूबर विकास पाठक (जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से जाना जाता है) द्वारा एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप है कि ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज के एपिसोड में एक सैन्य अधिकारी को ‘अवैध यौन संबंध’ में दिखाया गया, जिससे भारतीय सेना की छवि को ठेस पहुंची। इसके चलते विकास पाठक ने एकता कपूर के साथ-साथ उनके माता-पिता शोभा और जीतेंद्र कपूर और उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अब अदालत के नोटिस के बाद यह देखना अहम होगा कि पुलिस जांच रिपोर्ट कब पेश करती है और क्या एकता कपूर को इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मामला भारतीय सेना की प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
एकता कपूर के नए शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का रोमांस, प्रोमो रिलीज