Rahul Gandhi:
पटना, एजेंसियां। बिहार में कांग्रेस द्वारा 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने की योजना पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इन पैड्स के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी है, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत महिलाओं के बीच 5 लाख सैनिटरी पैड बांटने की योजना बनाई है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि राज्य की 5 लाख जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे।
इन पैड्स के कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर और योजना का नाम ‘माई-बहन मान योजना’ अंकित है। पैकेट पर यह भी लिखा गया है कि महिलाओं को ₹2500 प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी, जो अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा संचालित इस योजना का हिस्सा है।
Rahul Gandhi:राहुल गांधी की तस्वीर से मचा बवालः
इस अभियान की घोषणा के तुरंत बाद यह राजनीतिक विवाद का विषय बन गया। सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो को लेकर विरोधी दल इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और बिहार की महिलाएं कांग्रेस और आरजेडी को इसका जवाब देंगी।
Rahul Gandhi: चिराग ने कह दी ये बड़ी बातः
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस द्वारा सैनिटरी पैड वितरित करने वाली योजना को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह एकदम गलत है और हम इतने भी समझदार नहीं हैं कि सैनिटरी पैड पर अपनी तस्वीर लगाना उचित हो। यह बहुत शर्मनाक चुनावी स्टंट है। हम लोग पूरी तरह से वेस्टर्नाइज नहीं हुए हैं। हम भारतीय संस्कारों को मानने वाले लोग हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि इस पर बातचीत होनी चाहिए, लेकिन इसे राजनीतिक स्टंट नहीं बनना चाहिए। आज तक हमने बड़ी-बड़ी विज्ञापन कंपनियों को देखा है, लेकिन इस तरह का कदम समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर सैनिटरी पैड का वितरण करना शर्मनाक है। पैड की पैकिंग को देखिए, आप खुद असहज महसूस करेंगे।
Rahul Gandhi:नीरज कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमलाः
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा “बेटियां और महिलाएं सम्मान और मर्यादा की प्रतीक हैं। आप वहां पर अपना चेहरा लगाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह आरजेडी जैसी पार्टी की संगति का असर है।”
Rahul Gandhi:कांग्रेस ने वोटर अभियान पर दिया ज़ोरः
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बैठक में मतदाता सूची में अधिकतम लोगों को शामिल करने पर चर्चा की गई। साथ ही, ‘माई बहन मान योजना’ के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने की बात कही गई। कांग्रेस ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की है।
इसे भी पढ़े