Nepal House:
रांची। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मंत्री ने सभी कोषांगों का निरीक्षण करते हुए कर्मियों की उपस्थिति और विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
Nepal House:अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। कुछ अधिकारी निरीक्षण की सूचना पाकर बाद में कार्यालय आए, जबकि कुछ अन्य ने अपने सहयोगियों का बहाना बनाया। बायोमीट्रिक उपस्थिति डेटा के आधार पर देर से आने और अनुपस्थित रहने वालों की सूची तैयार की जा रही है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस सूची के आधार पर अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा।
Nepal House:अनुशासन बनाए रखना आवश्यक
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कार्यालय में समय की पाबंदी और अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि विकास योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो सके। बेहतर कार्य संस्कृति से ही किसानों और पशुपालकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करना जरूरी है।
Nepal House:मंत्री ने अधिकारियों को दिया गया निर्देश दिया
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिना ठोस कारण के कार्यालय में अनुपस्थित न रहें और योजनाओं को सही समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की योजनाओं की निरंतर समीक्षा की जाएगी ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
इसे भी पढ़ें
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एक्शन मोड में, किया मेधा डेयरी का औचक निरीक्षण