Government Banks:
रांची। अगर आप Loan लेने की सोच रहे हैं या पहले से कोई लोन चल रहा है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों – पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) – ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज दरों में कटौती की है।
Government Banks:कटौती जुलाई महीने से लागूः
इन बैंकों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (यानी 0.05%) तक की कमी की है। यह कटौती जुलाई महीने से लागू हो गई है। इसका सीधा मतलब है कि इन बैंकों से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेना अब थोड़ा और सस्ता हो जाएगा।
Government Banks:RBI ने घटा दिया है रैपो रेटः
यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा फरवरी 2025 से रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद आया है। जब RBI अपनी दरें घटाता है, तो बैंक भी अक्सर इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हैं।
Government Banks:MCLR क्या होता है?
आसान शब्दों में समझें तो MCLR किसी भी बैंक की वो न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिससे कम पर वह आपको लोन नहीं दे सकता। जब बैंक MCLR में कटौती करते हैं, तो इससे जुड़े सभी तरह के लोन अपने आप सस्ते हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें