Bihar village:
बेतिया, एजेंसियां। बिहार में बीती देर रात वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटका एक तेंदुआ बगहा नगर के रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया है। खेतों में तेंदुए की चहलकदमी की खबर से ग्रामीणों में डर का माहौल है। तेंदुआ बेतिया जिला के बगहा नगर के रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव में घुसा है। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात खेतों में तेंदुए को देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

Bihar village:खेतों में मिले तेंदुए के पदचिह्नः
सूचना मिलते ही चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। वनपाल अंशु सिंह ने मीडिया को बताया कि खेतों में तेंदुए के पगमार्क मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी ट्रैकिंग की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और खेतों की ओर अकेले न जाने की सलाह दी है। विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
इसे भी पढ़ें
Land dispute: बिहार के मथुरापुर गांव में जमीन के विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग से युवक घायल