Stock market :
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी है। सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 83750 का स्तर छू गया। फिलहाल यह 299 अंकों की तेजी के साथ 83709 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 25530 के स्तर पर पहुंच गया है।
Stock market :टॉप गेनर्स और लूजर्स की सूचीः
सेंसेक्स में तेजी लाने वाले प्रमुख स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर्स की सूची में हैं।
Stock market :मार्केट की ग्रीन ओपनिंगः
सुबह 9:15 बजे, मार्केट ने तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स ने 131 अंकों की तेजी के साथ 83540 पर ओपन किया, जबकि निफ्टी ने 51 अंकों की बढ़त के साथ 25505 पर ट्रेडिंग शुरू की।
Stock market :ग्लोबल संकेत मिले-जुले, वेशक सतर्कः
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख और अमेरिकी बाजारों की मजबूत बंदी के बीच निवेशक अभी नए ट्रिगर्स का इंतजार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 25,567 पर ट्रेड कर रहा है, जो बाजार में हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी