Anshula Kapoor’s emotional revelation:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर ने हाल ही में एक भावुक इंटरव्यू में अपने बचपन के दर्द को साझा किया। अंशुला ने बताया कि वह अपने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं। उन्होंने कहा कि जब वह सिर्फ 6 साल की थीं, तभी से उन्हें लगता था कि वह एक “बुरी बेटी” हैं और शायद उन्हीं की वजह से उनके माता-पिता अलग हो गए।
Anshula Kapoor’s emotional revelation: पिंकविला से बातचीत में अंशुला ने कहा
पिंकविला से बातचीत में अंशुला ने कहा, “मुझे लगता था कि मेरे जन्म से पहले सब कुछ ठीक चल रहा था और मेरे आने के बाद सब बदल गया। फिर जब जाह्नवी (कपूर) का जन्म हुआ, तो ये भावना और गहरी हो गई। मुझे लगता था कि शायद मुझमें ही कुछ कमी है।”
हालांकि अंशुला ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें यह समझाया था कि वह उनके अलग होने की वजह नहीं हैं, लेकिन एक बच्चे के रूप में उनके मन में यह अपराधबोध गहराई से बैठ गया था। उन्होंने कहा, “आप यह नहीं समझ सकते कि बचपन में कोई मानसिक रूप से किस तरह प्रभावित होता है।
शायद मैंने किसी रिश्तेदार या दोस्त की कोई बात सुनी और अपने दिमाग में अलग अर्थ निकाल लिया।” अंशुला ने बताया कि यह बचपन का ट्रॉमा था, जिससे उबरने में समय लगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर, परिवार और माता-पिता के साथ इस विषय पर बात की और अब वह खुद को दोष नहीं देतीं।

Anshula Kapoor’s emotional revelation:बोनी कपूर ने 1983 में मोना शौरी से की थी शादी
गौरतलब हो कि बोनी कपूर ने 1983 में मोना शौरी से शादी की थी। उनके दो बच्चे अर्जुन और अंशुला हैं। 1996 में उनका तलाक हुआ और उसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की। इसके बाद 1997 में जाह्नवी कपूर और बाद में खुशी कपूर का जन्म हुआ।यह इंटरव्यू एक भावुक झलक देता है कि कैसे स्टार किड्स की ज़िंदगी भी संघर्षों से भरी होती है, जो अक्सर पर्दे के पीछे छिपी रह जाती है।
इसे भी पढ़ें