Friday, July 4, 2025

आज होगा CUET UG परिणाम जारी, जानें कब और कैसे चेक करें अपना स्कोर [CUET UG result will be released today, know when and how to check your score]

CUET UG result:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज किसी भी समय CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG result: 13 मई से 3 जून 2025

इस साल परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच कंप्यूटर-बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी। कुछ छात्रों के लिए तकनीकी कारणों से 2 और 4 जून को पुन: परीक्षा करवाई गई थी। इसके बाद 17 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई और 20 जून तक आपत्तियां मांगी गईं, जिनके आधार पर फाइनल आंसर-की तैयार की गई। इसमें से कुल 27 प्रश्न हटाए गए हैं।

एनटीए ने साफ किया है कि रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर ही तैयार किया जाएगा और इसके बाद कोई चैलेंज या पुनर्मूल्यांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CUET UG result: ऐसे चेक करें CUET UG 2025 का रिजल्ट:

वेबसाइट cuet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं
‘CUET UG 2025 Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें
अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड कर लें
भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट जरूर लें
इस बार 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा, डाक से स्कोरकार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

CUET UG result: मार्किंग स्कीम के अनुसार

मार्किंग स्कीम के अनुसार हर सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। 2024 में रिजल्ट 28 जुलाई को आया था, जबकि इस बार रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। अब छात्रों की नजर अपनी रैंक और स्कोर पर टिकी है, जिसके आधार पर देशभर की सैकड़ों यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

CUET UG 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए कब और कैसे करें चेक ?

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img