Baidyanath dham:
रांची। रेलवे ने सावन महीने में बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक 16 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का प्रमुख ठहराव जसीडीह स्टेशन पर रहेगा, जो बाबा मंदिर से सबसे निकट है।

Baidyanath dham:इन विशेष ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे
• 05597/05598 जयनगर–आसनसोल (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार)
• 05545/05546 रक्सौल–देवघर (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार)
• 03511/03512 आसनसोल–पटना (सप्ताह में 5 दिन)
• 05028/05027 बढ़नी–देवघर (प्रतिदिन)
• 08855/08856 गोंदिया–मधुपुर (11, 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई, 1 और 4 अगस्त को) शामिल हैं।
Baidyanath dham:इसके अलावा, छोटी दूरी की MEMU ट्रेनें जैसे
• 03501/02, 03503/04, 03505/06 (जसीडीह–बैद्यनाथघाम)
• 03146/45 व 03148/47 (जसीडीह–दुमका)
• 03507/08 (देवघर–जसीडीह)
• 03150/49 (जसीडीह–गोड्डा) रोजाना चलेंगी जिससे स्थानीय यात्रा सुगम होगी।
• अन्य विशेष ट्रेनें जैसे 03480/79 जमालपुर–सुलतानगंज (प्रतिदिन)
• 03442/41 जमालपुर–देवघर
• 03444/43 देवघर–गोड्डा और 03236/35 दानापुर–साहिबगंज (प्रत्येक रविवार) भी इस दौरान चलाई जाएंगी।
Baidyanath dham:रेलवे प्रशासन ने की जसीडीह स्टेशन पर विशेष व्यवस्था
रेलवे प्रशासन ने मेलावधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाओं की घोषणा की है और यात्रियों से अपील की है कि वे समय से टिकट बुक कराएं क्योंकि आरक्षण सीमित रहेगा। यात्रियों को IRCTC वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन के टाइम टेबल की पुष्टि करने की सलाह दी गई है। इन ट्रेनों के संचालन से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए अधिक सुविधा और आसान यात्रा अनुभव मिलेगा।
इसे भी पढ़ें