Kolkata gang rape: पुलिस बोली- तीनों आरोपी अलग-अलग बयान देकर गुमराह कर रहे
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने कोलकाता गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा की मेंबरशिप रद्द कर दी और उनका नाम वकीलों की सूची से हटा दिया। बार काउंसिल के चेयरमैन अशोक देब ने बताया कि एक विशेष आम बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इतने गंभीर और अमानवीय अपराध के आरोपों के चलते मनोजित मिश्रा का नाम बार काउंसिल की सूची से हटाया जाए।
Kolkata gang rape: आरोपी कर रहे जांच भटकाने की कोशिशः
वहीं, पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं, ताकि जांच को भटकाया जा सके। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों लॉ स्टूडेंट हैं, इन्हें कुछ कानूनी चालें आती हैं।
साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि मनोजित, जैब अहमद और प्रमीत मुखर्जी अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले किन-किन लोगों से मिले थे या किन लोगों के संपर्क में थे।
Kolkata gang rape: लॉ कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल से दो बार पूछताछः
पुलिस ने कॉलेज की वाइस-प्रिंसिपल डॉ. नयना चटर्जी से भी दो बार पूछताछ की है। मनोजित मिश्रा ने उनसे 26 जून की सुबह फोन पर बात की थी। बुधवार को पुलिस ने उन 16 लोगों से भी पूछताछ की, जो घटना के वक्त कॉलेज परिसर में मौजूद थे।
पुलिस को सुरक्षा गार्ड के कमरे से जब्त एक चादर पर एक दाग मिला है, और यह जांच की जा रही है कि उसका इस घटना से कोई संबंध है या नहीं।
Kolkata gang rape: डिटेक्टिव डिपार्टमेंट करेगा अब मामले की जांचः
इस बीच, कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (DD) ने इस केस की जांच अपने हाथ में ले ली है। अब तक SIT जांच कर रही थी।
इसे भी पढ़ें
Kolkata gang rape: कोलकाता गैंगरेप की CCTV फुटेज से पुष्टि, आरोपी छात्रा से जबर्दस्ती करते दिख रहे