IGNOU:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की समयसीमा बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 30 जून थी, जिसे अब 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जो छात्र पहले से IGNOU के किसी पाठ्यक्रम में नामांकित हैं, उन्हें अपने कोर्स को जारी रखने के लिए 15 जुलाई से पहले पुनः पंजीकरण कराना होगा। पुनः पंजीकरण ऑफिशियल वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से किया जा सकता है।
IGNOU: IGNOU ने छात्रों से की अपील
IGNOU ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि तक फॉर्म जमा करने में देरी न करें क्योंकि भुगतान विफल होने पर रजिस्ट्रेशन असफल हो सकता है। छात्रों को सलाह दी गई है कि कोर्स चुनने से पहले उसके विवरण ध्यान से पढ़ें, क्योंकि बाद में कोर्स बदलने पर परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ सकता है।
IGNOU: लॉगिन में दिक्कत
यदि किसी छात्र को लॉगिन में दिक्कत आती है, जैसे OTP न मिलना या पासवर्ड भूल जाना, तो वे अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। फीस भुगतान ऑनलाइन कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय छात्र भी ऑनलाइन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। भुगतान के बाद रसीद का प्रिंट रखना जरूरी है।यदि भुगतान की स्थिति अपडेट न हो, तो तुरंत दूसरा भुगतान न करें, एक दिन इंतजार कर स्थिति जांचें। दो बार भुगतान होने पर एक राशि वापस की जाएगी।
पुनः पंजीकरण के लिए छात्र को ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक कर संपर्क नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा, फिर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड से लॉगिन कर अगले सत्र के लिए कोर्स चुनना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने कार्यक्रम गाइड को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
IGNOU Admission 2024: फिर से आगे बढ़ी IGNOU रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख