New gift from Railways!
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपना बहुप्रतीक्षित सुपर ऐप ‘RailOne’ लॉन्च कर दिया है। अब टिकट बुकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर और शिकायत दर्ज करने तक, रेलवे से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं एक ही ऐप में उपलब्ध होंगी। यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
रेलवे के सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित यह ऐप यात्रियों के लिए “वन-स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन” के रूप में तैयार किया गया है। इससे पहले यात्रियों को रिजर्व और अनरिजर्व टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, पास, फूड ऑर्डरिंग आदि के लिए अलग-अलग ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था।
New gift from Railways!:RailOne ऐप से मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं:
रिजर्व टिकट बुकिंग
जनरल (अनरिजर्व) टिकट बुकिंग
प्लेटफार्म टिकट बुकिंग
सीजनल/मंथली पास बनवाना
पीएनआर स्टेटस चेक करना
ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग
फूड ऑर्डर करना
शिकायत दर्ज करने के लिए ‘रेल मदद’ सेवा
TDR (टिकट रिफंड) फाइल करना
New gift from Railways!रेलवे अधिकारियों के अनुसार
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ऐप डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे यात्रियों का सफर और अधिक सहज, पारदर्शी और सुविधाजनक हो जाएगा। सितंबर 2024 में इस ऐप की घोषणा की गई थी और अब जाकर इसका फाइनल वर्जन लॉन्च किया गया है। यात्रियों और तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऐप रेलवे के डिजिटल अनुभव को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने या कई ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी – RailOne ऐप से सब कुछ होगा एक क्लिक में।
इसे भी पढ़ें
Amazon Today’s Deal: फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर धमाकेदार छूट, हाईटेक सफाई अब हर घर में