Patna airport:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के ईमेल पर एस्टोनिया की एक इंक्रिप्टेड ईमेल सर्विस के जरिए भेजी गई है। मामला सामने आते ही पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है और हर जगह CISF के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
Patna airport:रात से ही चल रहा तलाशी अभियानः
एयरपोर्ट की बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने सोमवार रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह ने हवाई अड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। चूंकि धमकी एस्टोनिया की एक ऐसी कंपनी से आई है, जो केवल कोर्ट आदेश पर जानकारी देती है, इसलिए पटना पुलिस को CBI के जरिए म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के तहत सहयोग लेना होगा।
Patna airport:पुलिस की जांच जारीः
अगर इस ईमेल में VPN का इस्तेमाल हुआ है, तो हमलावरों की पहचान करना पुलिस के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही हैं।
इसे भी पढ़े
CISF: CISF और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बीच समझौता: प्रशिक्षण और अनुसंधान को मिलेगी नई दिशा