Anushka Yadav:
पटना, एजेंसियां। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी पूर्व प्रेमिका अनुष्का यादव के मामले में अपने स्पष्ट विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेम किया तो किया, इसमें कोई गलत नहीं है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को स्वीकारते हुए कहा कि यह उनका ही पोस्ट था, और अब बीती बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
Anushka Yadav: एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा, “कोई जनता के दिल से निकाल देगा ऐसा नहीं है। मैं जनता के बीच रहकर काम करना चाहता हूं। आगामी चुनाव में लड़ा जाएगा और जीता जाएगा।”
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या प्रेम करने की वजह से उन्हें राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी, तो तेज प्रताप ने कहा, “प्रेम सब करते हैं। हम नए तरीके से जनता के बीच जाएंगे और काम करेंगे।”
Anushka Yadav: तेज प्रताप ने यह भी कहा कि
उन्होंने पार्टी से बाहर होने और चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि चुनाव का सिंबल मिलेगा और जनता उनका साथ देगी। उन्होंने कहा, “दुश्मन घर में हो या बाहर, हर जगह दुश्मनी होती है। मैं इस पर ध्यान नहीं देता।” तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अगर पार्टी से बाहर निकाले जाने से किसी की रोजी-रोटी चलती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं। उन्होंने खुद को असली लालू यादव बताते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े हैं।
इसे भी पढ़े
Lalu Yadav: लालू यादव 13वीं बार बने निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष